हरिद्वार, दिसम्बर 17 -- सिडकुल क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 14 बाइकें बरामद की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चारों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। बुधवार को सिडकुल थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सिडकुल थाना पुलिस ने यह सफलता हासिल की। एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार रात चेकिंग अभियान चला रही...