लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। निगोहां पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लालता खेड़ निवासी जीतू और रईश समर कॉलोनी, मेरठ हैं। पुलिस के अनुसार 22 नवंबर 2025 की सुबह पुलिस टीम की ओर से वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी अलग-अलग दिशाओं से काले रंग की मोटरसाइकिलों पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। पुलिस ने कागजात मांगे, जो दोनों प्रस्तुत नहीं कर पाए। पूछताछ में दोनों युवक घबरा गए और भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में पाया गया कि दोनों मोटरसाइकिलें चोरी की थीं, जिनकी रिपोर्टें थाना नगराम और दूसरे थानों में दर्ज थीं। आरोपियों ने बताया कि वे शादी-विवाह समारोह में कैटरिंग का काम करते हैं और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मौके से मोटरसाइकि...