नोएडा, जुलाई 16 -- आरोपियों के पास से चोरी की पांच बाइक बरामद तीन दिल्ली, सूरजपुर और बादलपुर से चुराया था ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद की गई। इनमें से तीन बाइक दिल्ली, सूरजपुर और बादलपुर कोतवाली क्षेत्र से चुराया गया था। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस ने नट मढैया गोल चक्कर के पास से शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान दिलीप निवासी ग्राम बगियाना जिला अलीगढ़, अजय निवासी चाईबासा, गुमला झारखंड, जैद निवासी अहमदनगर, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ और राज निवासी सिकन्दरा राऊ, जिला हाथरस के रूप में हुई। इनकी निशानदेही पर फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की पांच बाइक बरामद की गई। पूछताछ में बदम...