गाज़ियाबाद, जुलाई 2 -- ट्रांस हिंडन। टीलामोड़ थाना पुलिस ने एनसीआर में बाइक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार रात पकड़े गए आरोपियों से पांच बाइक, छह स्कूटी व 10 मोबाइल फोन मिले हैं। पुलिस कोयल एंक्लेव के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर जा रहे तीन युवकों को रोका तो बाइक के दस्तावेज नहीं दिखा पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक चोरी की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके दो और साथियों को भी पकड़ लिया। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तुलसी निकेतन निवासी साजन, शालीमार गार्डन निवासी समीर फर्फ बर्गर, साहिबाबाद का सूरज और बिजनौर निवासी सद्दाम व नदीम हैं। इनकी निशादेही पर चोरी के 11 वाहनों के साथ 10 मोबाइल फोन भी मिले हैं। सद्दाम गिरोह का सरगना ह...