गाज़ियाबाद, मार्च 13 -- लोनी। ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने बुधवार रात पुस्ता रोड पर चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं। आरोपियों की निशानदेही पर छह बाइक और दो स्कूटी बरामद की गई हैं। एसीपी लोनी सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी थाने की पुलिस टीम पुस्ता रोड स्थित कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। जांच में पता चला कि बाइक के चोरी होने की रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज है, जिस पर पुलिस दोनों को थाने ले आई। पूछताछ में अपने नाम अजय उर्फ रोचक और चाहुल निवासी मुखर्जी नगर दिल्ली बताए। आरोपियों ने बताया कि दोनों दिल्ली और आसपास के फैक्टरी एरिया में रेकी के बाद वाहन चुराते थे। चोरी के वाहन को स...