हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। पहाड़ों पर जाम का सबसे बड़ा कारण दोपहिया वाहन बन रहे हैं। इस बात का खुलासा इस साल कैंची धाम मेले में हुआ है। पुलिस ने भी माना कि मेले के दौरान पहाड़ी रूट पर दोपहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह बैन किया तो कहीं जाम की स्थिति नहीं बनी। भक्तों ने आसानी से दर्शन किए और व्यवस्थाओं की सराहना की। कैंची मेले से पहले पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी करते हुए काठगोदाम से आगे दोपहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह बन लगा दिया था। दो दिन में तकरीबन 1300 से अधिक बाइक सवारों को नरीमन चौराहे पर रोककर वापस भेजा गया। चारपहिया वाहनों के लिए भी नैनीताल वाला रूट बंद रखा। काठगोदाम में रोके जाने के बाद भक्तों और पर्यटकों को शटल सेवा से भेजा गया। शटल सेवा में 500 से अधिक वाहन लगाए गए थे। सीओ ट्रैफिक नितिन लोहनी ने बताया कि पहाड़ों पर लोग...