चाईबासा, जून 26 -- चाईबासा। आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के केंद्रीय सदस्य सह पूर्व लोस और विस प्रत्याशी रहे रामहरि गोप ने दोपहिया वाहनों पर आगामी जुलाई महीना से टोल टैक्स लगाए जाने की संभावित योजना का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने इस निर्णय को गरीब, मजदूर, किसान, छात्र और आम जनता के खिलाफ आर्थिक हमला बताया है।रामहरि गोप ने कहा कि सरकार की यह नीति पूरी तरह जनविरोधी है। दोपहिया वाहन आम आदमी की जरूरत है, न कि लग्जरी। इसपर टैक्स लगाकर सरकार मध्यमवर्ग और गरीबों को सड़क पर उतारने की साजिश कर रही है। पहले ही लोग महंगाई, बेरोजगारी और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से त्रस्त हैं, अब टोल टैक्स का बोझ और डालना पूरी तरह अमानवीय है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर का सपना एक समता मूलक और कल्याणकारी राष्ट्र का था, लेकिन मौजूदा सरकार की नीतियाँ संविधान के उस मू...