प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। मरम्मत कार्य के लिए फाफामऊ पुल पर लिए गए ट्रैफिक ब्लॉक के कारण बुधवार को पहले ही दिन शहरियों की मुसीबत बढ़ गई। सुबह दफ्तर और स्कूल जाने के लिए कर्मचारी व छात्र-छात्राएं निकले तो जाम से जूझना पड़ा। लोगों ने लाख मुसीबत झेल कर्जन ब्रिज का रास्ता पकड़ा तो वहां भी खतरा दिखा। इसकी सूचना मिलने के बाद जिला व यातायात पुलिस प्रशासन ने शाम को बैठककर निर्णय लिया कि गुरुवार से दोपहिया वाहनों के लिए फाफामऊ पुल को खोला जाएगा। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि गुरुवार से दोपहिया वाहनों के लिए फाफामऊ पुल को खोला जाएगा। जिससे आवागमन सुगम हो। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि यह सहूलियत केवल दोपहिया वाहनों के लिए दी गई है। शेष वाहनों के लिए पूर्व में घोषित किया गया डायवर्जन...