नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली। देश में 1 जनवरी 2026 से सभी दोपहिया वाहनों के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) अनिवार्य करने के फैसले पर पेच फंस गया है। इसे लागू होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं लेकिन दोपहिया निर्माता कंपनियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सरकार से इस नियम पर दोबारा विचार करने की मांग की है। माना जा रहा है कि एक जनवरी की समयसीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि सरकार ने पहले जून 2025 में यह प्रस्तावित किया था कि कंपनियों के लिए एक जनवरी 2026 से सभी नए दोपहिया वाहनों में लगाना अनिवार्य होगा। मामले से जुड़े दो अधिकारियों ने बताया कि प्रमुख कंपनियों का कहना है कि एबीएस से जुड़ी आपूर्ति अभी पर्याप्त नहीं है। अगर एक साथ सभी दोपहिया वाहनों में यह सिस्टम अनिवार्य किया गया, तो पुर्जों की कमी हो सकती है और उत्पादन पर...