चम्पावत, अगस्त 5 -- डीएम मनीष कुमार के निर्देशानुसार जनपद में एक अगस्त से यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं की संख्या में प्रभावी कमी लाना है। अभियान के तहत परिवहन विभाग की टीमों की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों पर यातायात चेकिंग एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एआरटीओ मनोज बगोरिया ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल चालान करना नहीं है, बल्कि आमजन में नियमों के पालन की आदत विकसित करना है। इस अभियान के दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से नागरिकों से संवाद स्थापित कर यातायात नियमों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया गया। जिला प्रशासन की ओर से यह अभियान आगामी दिनों में भी सतत रू...