प्रयागराज, जनवरी 28 -- महाकुम्भ नगर। मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बंधवा बड़े हनुमान मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। लेकिन मौनी अमावस्या पर प्रशासनिक व्यवस्था को देखते हुए मंदिर को बुधवार को खुला रखा जाएगा। मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक मंदिर के कपाट खुले रहेंगे, इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। उनका कहना है कि इस बार प्रशासन ने डायवर्जन ठीक रखा है। ऐसे में अब परेशानी नहीं दिख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...