मुंगेर, जनवरी 2 -- मुंगेर , निज़ संवाददाता। शहर में विंटर मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता (एईई) संतोष कुमार ने बताया कि मुंगेर विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बिंदवारा में विंटर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस के दौरान बिंदवारा पावर सब-स्टेशन से निकलने वाले खोजा बाजार फीडर, मोखबीरा फीडर, पुलिस लाइन फीडर और पुरानीगंज फीडर से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इसके कारण नवटोलिया, बिंदवाड़ा, छोटी मिर्जापुर, कोइरीटोला, मुखबिरा, कासिम बाजार, हजरतगंज, पुरानीगंज, संदलपुर, शास्त्रीनगर, कौड़ा मैदान, पुलिस लाइन, शाह जुबैर रोड समेत अन्य इलाकों के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एईई संतोष ...