भागलपुर, नवम्बर 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को एक निजी श्राद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भीखनपुर गुमटी नंबर 3 स्थित उदयकांत मिश्रा के घर पहुंचे। दोपहर 1.54 बजे उनकी गाड़ी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां उनका स्वागत करने के लिए खुद उदयकांत मिश्रा उपस्थित थे। गाड़ी से उतरने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। जहां से वह श्राद्ध कार्यक्रम स्थल पहुंचे। वहां पर उन्होंने उदयकांत मिश्रा की मां के तैलचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। दोपहर 2.15 बजे वह कार्यक्रम स्थल से निकल वहां लोगों का अभिवादन करने के बाद वह हवाईअड्डा के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम स्थल से निकलने से लेकर गाड़ी पर बैठने के दौरान उनके साथ उदयकांत मिश्...