रुद्रप्रयाग, जुलाई 4 -- केदारनाथ यात्रा में मौसम की लगातार मार से यात्री खासे परेशान हैं। शुक्रवार को सोनप्रयाग से भले ही सुरक्षा जवानों की मौजूदगी में गौरीकुंड भेजा गया जबकि यहां यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा। पैदल मार्ग छौड़ी के पास बोल्डर आने से बाधित होने के चलते दोपहर 1 बजे गौरीकुंड से 500 यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। जनपद में लगातार हो रही बारिश से केदारनाथ यात्रा पर असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। जहां प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्री संख्या में गिरावट आ गई है, वहीं यात्रा मार्ग पर यात्रियों को मौसम की मार का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को सोनप्रयाग और मुनकटिया के बीच मलबा पत्थर गिरने से आवाजाही जोखिमभरी रही। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस के जवानों ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए स्वयं संवेदनशील स्थानों पर तैन...