भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रविवार को शहर में दोपहर के वक्त हुई झमाझम बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया तो कई इलाके कीचड़ से सन गए। सबसे ज्यादा परेशानी भोलानाथ पुल और बौंसी पुल अंडरपास में हुई। वहीं विषहरी पूजा को लेकर निकलले वाले कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और भगत को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर बारिश खत्म होते ही नगर निगम की ओर से डिसेल्टिंग मशीन भेज कर अंडरपास के नीचे जमा हुए पानी को निकलवाया गया। पर आरओबी निर्माण की वजह से भोलानाथ पुल से लेकर त्रिमूर्ति चौक तक कीचड़ की वजह से सड़क पर फिसलन बढ़ गई थी। इधर लोहापट्टी, अलीगंज रोड आदि इलाकों में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...