भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। चक्रवाती तूफान मोंथा से पूर्वी बिहार में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के असर से शुक्रवार को पूरा दिन लगातार हो रही बारिश में भीगता रहा। वहीं देर शाम करीब सात बजे शहर में करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 21.5 मिमी (गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 6.8 मिमी तो शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे के बीच 14.7 मिमी) बारिश हुई। वहीं बीते तीन दिन में हुई बारिश की बात की जाये तो इस दौरान 33.3 मिमी बारिश हुई। शुक्रवार को हुई बारिश के कारण दिन के मौसम ने जहां लोगों को हल्की ठंड का एहसास करा दिया तो वहीं रात का मौसम सामान्य रहा। दिन का पारा रहा सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे बीते 24 घंटे के मौस...