बस्ती, मई 19 -- यूपी के बस्ती से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रविवार दोपहर से गायब एक बच्ची का शव आधी रात कब्रिस्तान के पास से मिला। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया। उधर, गांव में बच्ची से रेप की आशंका व्यक्त की जा रही है। ये घटना लालगंज थानाक्षेत्र स्थित सिद्धनाथ गांव का है। जहां उसे समय सनसनी फैल गई जब रविवार आधी रात कब्रिस्तान के बगल पांच वर्षीय परी का शव मिला। दरअसल राजू ने रविवार रात आठ बजे पुलिस को सूचना दिया कि उनकी पांच साल की बेटी परी रविवार दोपहर करीब 12 से गायब है। मासूम के गायब होने की सूचना पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर तीन पुलिस टीम को मौके पर लगाया गया। रात करीब 9 बजे से पुलिस की टीमों ने खोजबीन शुरू किया। मासूम का शव राजू के घ...