नई दिल्ली, मई 10 -- India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों से जारी तनाव में अब कमी आने के आसार हैं। दोनों देश युद्धविराम के लिए तैयार हो गए हैं। शनिवार दोपहर को पाकिस्तान की ओर से बातचीत की पहल की गई। पाक के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से फोन पर बात की। इसमें दोनों देशों के बीच आज शाम पांच बजे से ही सीजफायर लागू करने पर सहमति बनी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले इस युद्धविराम की जानकारी देते हुए ट्रुथ सोशल पर पोस्ट शेयर किया और दावा किया कि भारत और पाकिस्तान में हुए इस सीजफायर में अमेरिका ने मध्यस्थता निभाई।युद्धविराम के पीछे की इनसाइड स्टोरी पिछले महीने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाक में तनाव बढ़ गया था। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान के कई आतंकियों को ढेर ...