हाथरस, जून 17 -- ट्रेनों के न आने से यात्री रहे परेशान बरेली की ओर पानी भरने के चलते ट्रेनों का नही हुआ आवागमन हाथरस। मानसून की दस्तक का असर ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। बरेली की ओर ट्रैक पर पानी भरने के चलते सोमवार को दोपहर को साढ़े बारह बजे मथुरा जाने वाली व रात्रि में पौने दस बजे कासगंज जाने वाली ट्रेन रद्द रही। इस कारण यात्रियों को गंतव्य की दूरी तय करने के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाथरस सिटी स्टेशन इज्जतनगर मंडल में आता है। इस ट्रेक से हर रोज आधा दर्जन पैसिंजर के अलावा कई साप्ताहिक ट्रेनों का आवागमन होता है। रेलवे कर्मियों की मानें तो बरेली की ओर रेलवे ट्रेक के आसपास बारिश होने से पानी भर गया है। इस कारण दोपहर को साढ़े बारह बजे मथुरा जाने वाली ट्रेन का आगमन नहीं हुआ है। वहीं रात्रि में पौने दस बजे कासगंज की ओर जाने वाली ट्...