शाहजहांपुर, अप्रैल 18 -- तिलहर, संवाददाता। बिजली पावर हाउस पर मरम्मत कार्य को लेकर गुरुवार की दोपहर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई बंद करने पर उपभोक्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई। उपभोक्ता को भीषण गर्मी में भारी परेशानी उठानी पड़ी। गुरुवार को पावर हाउस पर ट्रांसफार्मर मरम्मत आदि कार्य को लेकर दोपहर को बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। शाम 6 तक बिजली सप्लाई सुचारू नहीं की गई तो बिजली उपभोक्ताओं ने जमकर अधिकारियों से नाराजगी जताई। तमाम बिजली उपभोक्ता पावर हाउस पर पहुंच गए। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि अभी 7 दिन पहले ही मरम्मत करने के नाम पर कई घंटे की बिजली कटौती की गई थी इसके बाद दोबारा बिजली कटौती की जा रही है। इसके साथी उपभोक्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में दोपहर में बिजली कटौती करना जायज नहीं है। बिजली सप्लाई नहीं मिलने के कार...