मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- रविवार को दोपहर के समय अचानक हुई बारिश से दिन में गर्मी से लोगों से राहत मिली है। रविवार को सुबह से ही तेज धूप के कारण गर्मी अधिक थी। दोपहर करीब तीन बजे अचानक मौसम खराब हुआ और तेज बारिश होने लगी। हालांकि यह बारिश करीब पांच-दस मिनट के लिए हुई। बारिश से दिन में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली। अचानक से बारिश होने पर लोग सड़कों पर छाता लेकर जाते दिखाई दिए। तापमान अधिकतम 33.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम - 26.7 डिग्री सेल्सियस तथा बारिश बारिश 12.8 मि.मी. हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...