लखनऊ, अक्टूबर 13 -- पारा पुलिस ने रविवार दोपहर दुबग्गा से गिरोह के सदस्य व 25 हजार के इनामी बदमाश विकास को धर दबोचा था। विकास से पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि गुरुसेवक रात आगरा एक्सप्रेस-वे के रास्ते शाहजहांपुर में लूटी गई कार लेकर गैर प्रांत बेचने के लिए जाएगा। इसके बाद लखनऊ पुलिस अलर्ट हो गई थी। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर की क्राइम ब्रांच, पुलिस उपायुक्त की क्राइम टीम और पारा पुलिस की टीम को एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट ढाबे के पास और दूसरी ओर तैनात कर दिया गया। रात करीब 11 बजे वह संदिग्ध कार एक्सप्रेस वे की ओर जाती दिखी। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर गुरुसेवक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो उसने फाय...