भागलपुर, अगस्त 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। यूं तो मंगलवार को भी पूरा जिला गर्मी व उमस की जद में रहा, लेकिन सबौर क्षेत्र में दोपहर के आसपास हल्की बारिश हुई। इस बारिश को मौसम विभाग के पैमाने पर 0.6 मिमी मापा गया। वहीं पूरे शहर में बारिश की एक बूंद तक नहीं पड़ी और दिन भर गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो बुधवार को गरज के साथ हल्की बौछार पड़ने संबंधी अनुमान को छोड़ दें तो अगले तीन दिन तक पूरा जिला गर्मी व उमस की जद में रहेगा। 1.6 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया रात का तापमान बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.8 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया तो वहीं रात का पारा तो 1.6 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.4...