भदोही, नवम्बर 1 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार का विजयदशमी मेला शनिवार को सम्पन्न हुआ। दोपहर में बाजार में बने मंच का विधायक जाहिद बेग एवं पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल ने पूजन किया। जबकि शाम को राम-रावण युद्ध के बाद लंकापति के पुतले को आगे के हवाले किया गया। प्रगति परिषद की ओर से आयोजित विजयदशमी एवं भरत मिलाप कार्यक्रम को लेकर मंच का पूजन शनिवार को दोपहर में किया गया। सपा विधायक जाहिद बेग एवं नगर पालिका परिषद भदोही के पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार जायसवाल ने पूजन किया। उसके बाद शाम को बाजार में राम-रावण युद्ध सेना के बीच भयंकर युद्ध हुआ। कई दिनों से चले आ रहे रामलीला का भी समापन हुआ। मेले में महिलाओं, बच्चों ने खाट, पकौड़ी आदि का स्वाद लिया। साथ ही घरेलू सामानों की जमकर खरीदारी किया गया। मेले में आसपास के गांवों के साथ ही बाजार के लोग...