बिजनौर, जून 12 -- बिजनौर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान अन्य जिलों के साथ-साथ बिजनौर में हीट वेव लू चलने की संभावना हैं। हीट वेव लू असामान्य रूप से उच्चतम तापमान की अवधि है जब तापमान सामान्य तापमान से अधिक दर्ज किया जाता है। एडीएम वित्त ने बताया कि हीट वेव (लू) से वृद्ध, बच्चे, गर्भवती महिलायें, बीमार, मजदूर, गरीब, दुर्बल एवं निराश्रित लोग अधिक प्रभावित होते है। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय बिजनौर हीट वेव लू प्रकोप से बचाव के लिए बताया कड़ी धूप में विशेष रूप से दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच बाहर जाने से बचें। हल्के रंग के ढीले-ढाले और सूती कपड़े पहनें। धूप में निकलते समय अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, टोपी या छाता का उपयोग करें। पर्याप्त और नियमित अन्तराल पर पानी पीते रहें। सफर ...