मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीएस डा. अजय कुमार ने मंगलवार को मुशहरी सीएचसी का औचक दौरा किया। इस दौरान वहां सीएचसी प्रभारी की लापरवाही उजागर हुई। खुद प्रभारी दोपहर में ड्यूटी पर पहुंचीं और दूसरी ओर दांत रोग विशेषज्ञ सामान्य मरीजों का इलाज करते पाई गईं। नाराज सीएस ने प्रभारी से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा। सीएस डॉ. अजय कुमार मुशहरी सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन वहां सीएचसी प्रभारी नहीं थीं। दोपहर 12:19 बजे प्रभारी वहां पहुंचीं। सीएस ने जब लेट आने का कारण पूछा तो प्रभारी ने कांवरिया शिविर निरीक्षण की बात कही। लेकिन सीएस की जांच में निरीक्षण के अवधि में कोई भी कांवरिया मौजूद नहीं था। सीएस को मुशहरी प्रभारी का जवाब असंतोषजनक लगा। इसलिए सीएस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मुशहरी प्रभारी अपने काम के प्रति गंभीर...