हरदोई, दिसम्बर 18 -- हरदोई। जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है। गुरुवार को सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। वहीं दोपहर के समय हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। कोहरे और सर्दी के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, कामकाजी लोगों और ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगातार सर्दी और गलन से परेशान लोगों को गुरुवार को दोपहर की गुनगुनी धूप से राहत मिली। बीते करीब 24 घंटे तक धूप न निकलने और कपकपाती सर्दी के कारण लोग परेशान रहे। लगातार कोहरा और गलन के बाद मौसम में आए बदलाव से आमजन ने राहत की सांस ली। धूप निकलने से अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमा...