देवरिया, दिसम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार की दोपहर में कुछ समय के लिए धूप निकली, लेकिन गलन भरी ठंड बरकरार रही। एक सप्ताह से कोहरे व पछुआ हवाओं ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। कड़ाके की ठंड से राहत पाने को गरीबों के लिए अलाव ही सहारा बना रहा। इस मौसम में दैनिक आमदनी पर आश्रितों की मुसीबतें बढ़ गयी। बुधवार को अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 9 डिग्री रहा। दिनो दिन गलन भरी ठंड में इजाफा होता जा रहा है। बुधवार को ठंड ने लोगों को और कंपाया। ठंड से निर्माण कार्य ठप होने से अधिकांश दैनिक मजदूरों को काम नहीं मिला। गलन भरी ठंड से लोग दिन भर कांपते रहे। ठंड से राहत को अलाव, हीटर और ब्लोअर सहारा बना रहा। इससे सूखी लकड़ी, कोयला, लकड़ी के बुरादे व इमली के कोयले डिमांड बढ़ गयी है। ठंड से आदमी से लेकर जानवर तक बेहाल हो गये हैं। एक सप्ताह से कोहरे ...