बुलंदशहर, जुलाई 20 -- बुलंदशहर। मौसम के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कभी आसमान में बादल छा रहे हैं तो कभी तेज धूप गर्मी बढ़ा रही है। बारिश के बाद धूप का असर तेज होने से हाल-बेहाल हो रहा है। रविवार को भी मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह के समय बादलों की आवाजाही रही। दिन बढ़ने के साथ ही धूप का असर तेज हो गया। दोपहर के समय तेज धूप से लोगों को तपिश का अहसास हुआ। गर्मी में लोग पसीनों से भीगे रहे। शाम के समय फिर बादलों की उमड़-घुमड़ होती रही। न्यूनतम तापमान बढ़ोत्तरी के बाद 28 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से फिर तेज बारिश होने की संभावना है। तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से दोपहर तक धूप-छांव और शाम के समय ...