अररिया, जनवरी 9 -- रानीगंज। एक संवाददाता। बीते कई दिनों से जारी ठंड से अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि गुरुवार को दोपहर बाद कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन जरूर हुए लेकिन धूप निकलने के बाबजूद ठंड व कनकनी बरकरार रही। लगातार चल रही पछुवा हवा ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। सुबह के दस बजे तक कोहरा छाया रहा। दोपहर बाद जब हल्की धूप निकली तब कुछ देर के लिए बाजारों में रौनक आयी। हालांकि कुछ देर के बाद शाम ढलते ढलते बाजारों में कम लोग ही दिखाई देने लगे। रानीगंज बाजार के दुकानदार अमित महतो, अवेश आजाद, आनंद कुमार आदि ने बताया कि ठंड के कारण बीते एक पखवाड़े से दुकानदारी न के बराबर हो रही है। भीषण ठंड में दिनभर दुकान खोलकर ग्राहको का इंजतार करते है लेकिन दुकानो में एक्का दुक्का ग्राहक ही पहुंचते है। कमोवेश यही हाल देंनिक मजदूरी ...