बलिया, अप्रैल 7 -- बलिया, संवाददाता। तीखी धूप और तेज हवा चलने से अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में ही दोपहर में सड़कें सुनी पड़ने लगी है। लोग दोपहर में घरों से निकलना बंद कर दिए हैं, जरूरी काम से निकलने वाले लोग गमछा, टोपी और छाता से अपना बचाव कर निकल रहे हैं। दोपहर में बाजार सुना पड़ जा रहा है। लोगों का कहना है कि अभी तो यह हाल है, मई-जून की भीषण गर्मी बाकी है। उधर, गर्मी बढ़ने के साथ ही पंखा, कूलर की डिमांड तेज हो गई। लोग अपने कूलर आदि का मरम्मत कराने दुकानों पर पहुंचने लगे हैं। गांव से जरूरी काम से शहर आए लोग चंद्रशेखर उद्यान में पेड़ों के छांव में दोपहरी गंवा रहे हैं। कुछ राहगीर शहर के टीडी कॉलेज चौराहा से कुंवर सिंह चौराहा तक सड़क किनारे पेड़ों की छांव में दोपहरी गवांते नजर आए। बढ़ते तापमान के बीच सत्तू की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है।...