संभल, जून 3 -- जनपद में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। सोमवार की सुबह में आसमान में बादल छाये हुए थे। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं दोपहर होते-होते सूरज ने जमकर तपिश बरसाई। जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाते दिखाई दिए। सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूतनतम तापमान 26 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह से ही आसमान में हल्के-गहरे बादल छाए रहे। जिससे लोगों को लगा की आज बारिश होगी। लेकिन दोपहर में आसमान पूरी तरह साफ हो गया। तेज धूप और उमस के कारण सड़कों पर सन्नाटा छा गया। लोग जरूरी कामों को भी टालते नजर आए। बाजारों में भीड़ की जगह सुस्ती देखने को मिली। दोपहर में बाजार में ग्राहक न के बराबर रहे। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में पंखों और कूलर के सामने आराम करते रहे। गर्मी से बेहा...