रिषिकेष, मई 19 -- भीषण गर्मी और दिन में चलने वाली गर्म हवाएं स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बन रही है। दिन चढ़ते ही पारा भी चढ़ने लगता है। गर्मी से सिर तक चकराने लगता है। ऐसे में दिन में सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है। गर्मी में दोपहर में छुट्टी होने पर स्कूल से घर आने वाले बच्चों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है। सुबह में धूप का असर कम रहता है, लेकिन दोपहर में तीखी धूप रहने से बच्चों के साथ ही बड़ों को भी परेशानी होने लगी है। मई में इतनी गर्मी पड़ रही है कि लोग जून की गर्मी को लेकर आशंकित हो रहे हैं। दोपहर में गर्मी छुट्टी होने पर बच्चों को उनके अभिभावक गर्मी से बचाकर किसी तरह घर वापस लेकर आ रहे है। सोमवार को दोपहर में गर्म हवाओं के थपेड़ों ने भी लोगों को परेशान किया। दिन भर गर्मी और गर्म हवाओं के कारण लोग छांव की तलाश करते रहते है।

हिंदी...