बाराबंकी, अगस्त 14 -- बाराबंकी। नगर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार की शाम जमकर बारिश हुई। तेज हवा के साथ हुई बारिश से शहर की सड़कों पर लगभग एक से डेढ़ फीट तक पानी लग गया। जिससे कई दोपहिया वाहन सड़क पर ही खडे़ हो गए। डेढ़ घंटे लगातार हुई बारिश से शहर के कई मोहल्लों में जलभराव हो गया और उल्टे सीवर का पानी घरों में घुसने लगा। हालांकि बारिश के चलते सुबह से उमस व गर्मी से बेहाल नगरवासियों को राहत मिली। बुधवार की देर शाम लगभग आठ बजे के बाद मौसम का रुख अचानक बदल गया। आसमान में उमड़ते घुमड़ते काले बादलों के बीच तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इसके बाद लगातार मूसलाधार बारिश का क्रम रात्रि दस बजे तक बना रहा। बारिश केचलते पटेल तिराहे के पास सड़क पर पानी लग गया। उधर नगर के सत्यप्रेमी नगर, वेगमगंज, घंटाघर और लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में बारिश के चलते ज...