कटिहार, मई 30 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत आसपास केइलाके में गुरुवार को दोपहर बाद करीबढाई बजे अचानक आसमान में बादल छाने के साथ करीब डेढ़ घंटे तकहुई बारिश के कारण आम लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। साथ इससे पहले बादल एवं धूप के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहा था। बताते चलें कि जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज बेहद उधेड़बुन वाला बना हुआ है। चिलचिलाती धूप के बीच उमस भरी गर्मी ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है। गुरुवार को दिनभर आसमान में बादलों और सूरज के बीच आंख-मिचौली चलती रही। हालांकि दोपहर में थोड़ी देर के लिए छाए बादलों ने राहत दी, साथ ही बारिश के बाद बढ़ती उमस ने फिर बेचैनी बढ़ा दी। आसमान में छाया रहा 70 फीसदी बादल कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार को आसमान में लगभग 70 प्रतिशत तक बादल छाए रहे। शुक्रवार क...