लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- सोमवार दोपहर करीब दो घंटे हुई तेज बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। तेज बारिश से मोहल्ला नई बस्ती, शिव कॉलोनी, ईदगाह, अर्जुनपुरवा, निर्मलनगर, बेगमबाग और गुलजार नगर समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया। कई जगहों पर घरों के बाहर से लेकर मुख्य सड़कों तक टखनों तक पानी जमा हो गया। इससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज बारिश होते ही शहर के निचले इलाकों में रहने वाले निवासियों की सांसें बढ़ जाती हैं। वजह है हर बार की तरह होने वाला जलभराव। सोमवार को भी दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई निचले इलाकों में टखनों तक पानी भर गया। बस स्टैंड रोड, सौजन्य चौराहा और ईदगाह रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर घंटों पानी भरा रहा, जिससे यातायात धीमा हो गया और कई दोपहिया वाहन बीच र...