मैनपुरी, मई 15 -- जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी आने वाले सप्ताह में और सताएगी। हीटवेब शुरू होने वाली है। 20 मई को सूर्यदेव की तपन के साथ ही लू चलने की संभावना जताई गई है। इस बीच अधिकतम तापमान भी 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचेगा। इससे पहले 17 से 19 मई तक भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। गुरुवार को भी सूर्यदेव की तपन से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। बीते तीन दिनों से जनपद का मौसम बदल गया है। भीषण गर्मी और तपन से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सुबह 9 बजे के बाद और शाम को 5 बजे तक आसमान से आग बरस रही है। दोपहर में तो सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। गुरुवार को भीषण गर्मी दिनभर रही। जिला अस्पताल में दवा लेने आए मरीजों के साथ तीमारदार एक बड़े पीपल के पेड़ के नीचे बैठे दिखे। सड़कों पर जगह-जगह पेड़ों की छांव में लोग बैठे दिखे। शहर में पेड़ों की छां...