मऊ, अप्रैल 2 -- मऊ। एक तरफ जहां गर्मी परेशान कर रही थी, अब वहीं दो दिन से चल रही तेज गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को और भी परेशान कर दिया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री पर बना रहा। पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जहां इसके थपेड़े दोपहर में झु़लसाने का काम करती रही। इसे लेकर दोपहर में सड़कों पर आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर सहित देहात क्षेत्रों की अधिकतर सड़कों पर दोपहर में कम लोग नजर आए। मुख्य सड़कों के किनारे तो दुकानें पूरी खुली रहीं, लेकिन अन्य सड़कों की दुकानों के शटर आधे गिरे रहे। गर्म हवा के चलते लोग घरों के दरवाजे तक बंद कर रखे थे। जो व्यक्ति आवश्यक कार्य से निकले भी वह भी गर्मी से जूझते रहे। लोग गमछा, टोपी, अंगौछा, छाता से...