रामपुर, जुलाई 18 -- दिन में आसमान में बादलों का डेरा रहा। शाम के समय कुछ बूंदाबांदी हुई। हालांकि उमस भरे माहौल में गर्मी का असर कम नहीं हुआ। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले में 30-35 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है। गुरुवार को सुबह में आसमान में बादल जरूर थे मगर दोपहर को धूप खिली हुई थी। ऐसे में वातावरण में उसम काफी बढ़ गई और लोग उमस के कारण गर्मी में काफी व्याकुल हुए। हालांकि पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा आज के दौरान गर्मी थोड़ी कम थी। शाम के समय शहर में कुछ समय के लिए बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम बिल्कुल बदल गया। रात को आठ बजे के करीब आसमान में हल्के बादल थे और बिजली भी चमक रही थी। इससे पूर्व बुधवार को रात में मौसम बदला था। रात करीब 11 बजे से विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी। बारिश के कारण सुबह के...