रामपुर, जुलाई 13 -- दिन में उमस भरी गर्मी में लोगों का बुरा हाल रहा, हालांकि शाम के समय मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। शाम में आसमान में काले बादल उमड़े और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो गई। इससे तापमान में कमी आई लोगों को गर्मी में थोड़ा सुकून मिला। बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। शनिवार को सुबह से ही धूप खिली थी। दोपहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका था। ऐसे में उमस के आगे लोगों का पसीना छूट गया। घरों में पंखा, कूलर के आगे बैठकर भी गर्मी ने राहत नहीं मिल पाई। दोपहर के समय में स्कूली बच्चों को भी गर्मी में परेशान देखा गया। रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर भी यात्री गर्मी में काफी परेशान थे। हालांकि, शाम में चार बजे के करीब मौसम ने करवट बदल ली। अचानक से आसमान में काले बादल उमड़े ...