नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- हिंदू धर्म में नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ माना जाता है। हालांकि इसके लिए शर्त ये है कि मंदिर जाने के साथ-साथ मन का साफ रखना भी जरूरी है। ऐसा ना हो कि रोज मंदिर भी जा रहे हैं लेकिन मन में लोगों के लिए जलनशीलता की भावना है या फिर लोगों का अच्छा नहीं सोचना है। ऐसे में मंदिर जाना और पूजा करना सब बेकार ही है। वैसे तो मंदिर जाने के लिए सुबह का समय सबसे सही माना जाता है। वहीं शाम को भी मंदिर जाना शुभ होता है लेकिन दोपहर के समय यहां जाने से बचना चाहिए। इसके पीछे दो वजहें हैं जो हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी लिखी हुई हैं।दोपहर में नहीं जाना चाहिए मंदिर धार्मिक ग्रंथों की मानें तो दोपहर में मंदिर ना जाने की सबसे बड़ी वजह होती है कि इस दौरान सभी देवी-देवता आराम करते हैं। ऐसे में इस समय मंदिर जाना सही नहीं होता है। अगर कोई इस...