भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता उत्तर-पूर्व बिहार इससे सटे भागलपुर क्षेत्र में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण रविवार को दोपहर बाद से फिर से सक्रिय हो गया और जिले में झमाझम बारिश करा दिया। रविवार की सुबह से आंशिक रूप से छाए बादलों के कारण धूप-छांव के बीच गर्मी व उमस सता रही थी। लेकिन दोपहर बाद तीन बजे आसमान में काले-काले बादल छा गये और दोपहर बाद 3:31 बजे से मध्यम गति से चली हवा के बीच झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान कभी हल्की बारिश तो कभी बूंदाबांदी हुई और मौसम सुहाना हो गया। रविवार की शाम साढ़े पांच बजे तक 23.3 मिमी बारिश हो चुकी थी। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो जिले में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण अब धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम बिहार व पूर्वी यूपी की तरफ शिफ्ट होने लगा है। बावजूद सोमवार को दोपहर बाद तक ऐसे ही बारिश होग...