भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुबह से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे। गर्मी व उमस ने लोगों का हाल बुरा कर रखा था। दोपहर बाद शहर के पूर्वी हिस्से (जीरोमाइल से लेकर सबौर क्षेत्र) में काले बादल छाए और हल्की बारिश हुई। इस बारिश को भारतीय मौसम विभाग के पैमाने पर 1.1 मिमी मापा गया। हालांकि बिहार के पूर्वी हिस्से को छोड़कर हर क्षेत्र सूखा-सूखा रहा और लोगों के भारी गर्मी व उमस से पसीने छूट गये। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो गर्मी व उमस के बीच गुरुवार को आंशिक बदरी के बीच हल्की बूंदाबांदी होगी तो वहीं 22 अगस्त से जिले में हल्की बारिश का अनुमान है। 2.1 डिग्री सेल्सियस लुढ़का दिन का पारा, रात का पारा ठहरा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो वहीं मंगलव...