भागलपुर, मई 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रविवार की सुबह से दोपहर बाद ढाई बजे तक का दिन धूप-छांव के बीच गुजरा। दोपहर बाद करीब 2:35 बजे से आसमान में काले-काले बादल छाए तो लगा अब झूमकर बारिश होगा। लेकिन बहे हवा के झोकों के साथ ही ये बादल उड़कर नवगछिया व सबौर क्षेत्र की ओर चले गये। जिससे इस दौरान करीब 15 किमी प्रति घंटे की औसत गति से बही पूर्वी हवाओं के साथ शहर में जहां बूंदाबांदी हुई तो वहीं शहर से सटे सबौर, नवगछिया व बिहपुर क्षेत्र में करीब सात मिनट तक झमाझम बारिश हुई। इस बारिश को भारतीय मौसम विभाग के पैमाने पर 12.4 मिमी बारिश होना दर्ज किया गया। बारिश व ठंडी हवाओं के कारण मौसम सुहाना हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो आंशिक बदरी के बीच सोमवार व मंगलवार को जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 1.1 डिस...