मिर्जापुर, दिसम्बर 28 -- विंध्याचल,हिन्दुस्तान संवाद। कंतित शरीफ दरगाह ख्वाजा इस्माइलचिश्ती रहमतुल्ला अलैह के उर्स के दूसरे दिन शनिवार को कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच सुबह जायरीनों की संख्या अपेक्षा से कम थी,लेकिन दोपहर में जैसे ही धूप खिली जायरीनों का हुजूम उमड़ पड़ा। पूर्वांचल एवं बिहार के विभिन्न जिलों से आए हजारों की संख्या में लोगों ने अकीदत के साथ दरगाह पर चादरपोशी कर जियारत कर दुआ मांगी। दूधनाथ तिराहे पर विंध्याचल पुलिस ने छोटे-बड़े सभी वाहनों को बैरिकेडिंग कर वहीं पर रोकना शुरू कर दिया था। इससे जायरीनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल ख्वाजा इस्माईलचिश्ती की दरगाह पर लोगों ने चादर के साथ सिन्नी भी चढ़ाया। पुरुष-महिलाएं, वृद्ध एवं बच्चे सभी बाबा के मजार पर मत्था टेकने के लिए लाइन में लगे हुए थे। जनपद के ...