कानपुर, फरवरी 14 -- कानपुर। माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान के बाद भी ट्रेनों और बसों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 24 घंटे में 26 स्पेशल ट्रेनों से यात्री प्रयागराज से लौटे और 12 से गए। हालत यह थी कि दोपहर बाद एकाएक श्रद्धालुओं के आने और जाने वालों की भीड़ सेंट्रल पर बढ़ी। कानपुर से प्रयागराज को जाने वाली चौरीचौरा, महाबोधि सहित अधिकतर ट्रेनें फुल होकर गईं। स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया, अमृत स्नान के मुकाबले यात्रियों की संख्या कम हुई है। शुक्रवार से भीड़ फिर से बढ़ने लगी। इसके बाद रेल प्रशासन ने सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम किए हैं। उधर, रेल प्रशासन ने डीआरएम के निर्देश पर महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान को जुटने वाली भीड़ को लेकर तैयारियां फिर से शुरू कर दी हैं। महाशिवरात्रि पर प्रयागराज के लिए कानपु...