भागलपुर, मई 31 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की दोपहर बाद आई आंधी और बारिश ने आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। आंधी आम की फसल पर कहर बनकर टूटी। आम की तैयार फसल जमींदोज हो गई। बागों में आम टूटकर जमीन पर बिछ गया। आम किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। वहीं कहलगांव अनुमंडल प्रखंड कार्यालय रोड और कहलगांव बाराहाट रोड की स्थिति नारकीय हो गई। जिस जगह-जगह रोड पोखर में तब्दील हो गया, जिसमें दो पहिया वाहन समेत तीन वाहन चालकों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...