नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय रेल की तड़के पांच बजे से दो बजे के बीच चलने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले तैयार हो जाएगा। जबकि दोपहर दो बजे से रात 12 बजे और इसके पश्चात सुबह पांच बजे तक चलने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट उनके प्रस्थान समय के अनुसार ठीक आठ घंटे पहले बनेगा। नई व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को इस बाबत सभी जोनल रेलवे को परिपत्र जारी कर दिया है। हाल में रेल मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान इस बाबत प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उदाहरण के लिए दोपहर 2.05 मिनट पर चलने वाली ट्रेन का चार्ट उसी दिन सुबह छह बजे बनेगा। शाम को चार बजे चलने वाली ट्रेन का चार्ट सुबह आठ बजे बन जाएगा। परिपत्र में कहा गया है, ट्रेन का दूसरा चार्ट ट्रेन प्रस्थान के आधा घ...