हरिद्वार, अगस्त 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी में सोमवार रात शुरू हुई बारिश मंगलवार को दोपहर तक जारी रही। बारिश के दौरान लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। राहगीर बारिश में भीगते हुए आवाजाही करते नजर आए। बारिश की वजह से बाजार में दुकानें भी देरी से खुली। मंगलवार को हरिद्वार में 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक लोग बारिश से जूझते रहे। दोपहर तक लोग बारिश में भीगने को मजबूर रहे। बारिश की वजह से बाजारों में ग्राहकों की कमी रही। ग्राहकों की कमी के कारण शाम को दुकानें जल्दी बंद ही गई। हालांकि बारिश रुकने के बाद दोपहर से शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। इस कारण दिन में धूप की तपिश से लोगों को राहत मिली। साथ ही दिन में गर्मी का अहसास कम रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...