श्रावस्ती, मई 26 -- श्रावस्ती,संवाददाता। मौसम का उतार चढ़ाव जारी है। सोमवार को सुबह से दोपहर तक कड़ी धूप और भीषण गर्मी रही। शाम को मौसम बदल गया और तेज हवा के साथ कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने लगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मई का महीना बीतने वाला है। ऐसे में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाता है। वहीं 25 मई से नौतपा भी शुरू हो गया है। ऐसे में भीषण गर्मी और हीटवेव का प्रकोप होता है। लेकिन मौसम का उतार चढ़ाव जारी है। पिछले तीन दिनों से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही थी। इसके कारण लोग गर्मी के प्रकोप से परेशान थे। यही स्थिति सोमवार दोपहर तक बनी रही। भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे, लेकिन दोपहर के बाद आसमान में बादल फैल गए और शाम तक तेज पुरवा हवा चलने लगी। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। भिनगा में करीब 15 मिनट तक बारिश...